सीतापुर-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृति आवास की अवैध रूप से विक्री कर शासन की राशी को गबन करने का मामला कलेक्टर सरगुजा के पहुँचा हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला सीतापुर ब्लाक मुख्यालय के से पंचायत ढेलसरा के नावटोली गांव का है हितग्राही नोशाद अंसारी पिता बसीर अंसारी को सन 2019-20 में आवास निर्माण की स्वीकृति मिली नोशाद द्वारा मकान निर्माण शुरू कर शासन में दो किस्तों में 70000 हजार की राशि भी आहरित कर ली गई।पर कुछ दिनों बाद निर्माण कार्य बन्द कर दिया गया पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लगातार मकान के कार्य को पूर्ण कराये जाने की बात कही जाती रही पर निर्माण का हितग्राही द्वारा किसी कारण वश शुरू नही कराया जा रहा जिसे देख ग्राम पेट निवासी जसीम खान पिता सकुर खान द्वारा हितग्राही की मजबूरी का फायदा उठा उस पर जबरन दबाव बना कर उसे जमीन औऱ निर्माणाधीन मकान को बेचने का दबाव बना कर विधानसभा स्तरीय मोदिसिने मिल्लत मुस्लिम अंजुमन कमेटी सीतापुर के लेटर पेड़ पर जबरन 250000 दो लाख पचास हजार रुपये में मकान औऱ जमीन बेचने की लिखा पढ़ी हाजी निजामुद्दीन खान ,औऱ तपसिर खान के द्वारा कराया गया हैं इस बात की लिखित शिकायत कलेक्टर सरगुजा से करते हुए सरकार की महत्वपूर्ण हितग्राही मुल्क योजना द्वारा निर्माणाधीन आवास की दबाव पूर्वक हो रही खरीदी बिक्री पर रोक लगाने के साथ क्रेता औऱ विक्रेता एवं गवाहो पर उचित कार्यवाही करने की मांग शिकायत कर्ता रायकेरा निवासी इरसाद खान के द्वारा की गई हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!