छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के चंद्रखुरी फार्म हाउस से लापता इंजीनियर किसान का 4 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. जिस स्थान से इंजीनियर गायब हुआ वहां शुक्रवार सुबह खून पड़ा देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया. किसी ने अफवाह फैला दी कि लापता इंजीनियर की हत्या हुई है और घटना स्थल पर खून मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए. एक किसान से पूछताछ में पता चला कि कल उसकी दो भैंस आपस में लड़ गई थी. इसमें एक का सींग टूट गया. उसी का खून यहां गिरा है.पुलिस को यकीन नहीं हुआ तो वह किसान की भैंस को देखकर ही लौटी.
पुलगांव थाना क्षेत्र से सोमवार 6 दिसंबर की शाम से गायब मरोदा निवासी शिवांग चंद्राकर उम्र वर्ष अब तक कोई पता नहीं चल सका है.परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.परिजनों का कहना है कि उनका बेटा रोज की तरह चंद्रखुरी फार्म हाउस से शाम को बाइक से घर लौट रहा था, लेकिन वह घर नहीं आया और उसकी गाड़ी फार्म हाउस में ही गिरी पड़ी मिली. शिवांग का घटना के बाद से मोबाइल भी बंद आ रहा है. पुलिस इसे जहां गुम इंसान कायम कर जांच कर रही है.
दूसरी ओर शुक्रवार को एक अफवाह ने पुलिस की इस कदर नींद उड़ा दी कि आईजी और एसएसपी को घटना स्थल जाकर जांच करनी पड़ी. घटना स्थल भैंस का खून पड़ा होने के चलते पुलिस ने 11-12 किलोमीटर रेडियस के पूरे क्षेत्र को अपनी आंखों से स्कैन कर डाला. लेकिन उनकी मेहनत में तब पानी फिर गया, जब उन्हें पता चला कि घटना स्थल पर पड़ा खून किसी इंसान का नहीं बल्कि जानवर का है.
सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिला सुराग
पुलिस ने मामले का पता लगाने पूरी टीम लगा दी है। पुलिस अब तक 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का फुटेज चेक कर चुकी है.मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस का कहना है कि इंजीनियर का मोबाइल बीच-बीच में चालू होता है और फिर बंद हो जा रहा है.उसका लोकेशन अभी भी चंद्रखुरी केनालपारा के पास का ही है. पुलिस का कहना है कि इंजीनियर किसान अभी जिंदा है। वह जल्द ही उसे ढूंढ निकालेगी.