बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन वाटिका में एक बड़े नर हाथी का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. फिलहाल नर हाथी की मौत कैसे हुई इसके कारण का पता नहीं चल सका है. मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी के मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत शहर के नजदीक वन वाटिका में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने मृत हाथी के शव को देखा. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग के डीएफओ, रेंजर सहित वन अमला मौके पर पहुंचा.रामानुजगंज में करीब 25 हजार की आबादी है. रामानुजगंज चारों तरफ से जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. हालांकि शहर के इतने नजदीक हाथी कैसे पहुंचा यह अबतक पता नहीं चल सका है. इसी वर्ष फरवरी महीने में भी हाथियों का दल रामानुजगंज वन वाटिका में पहुंच गया था.