अंबिकापुर:  सरगुजा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बौरीपारा स्थित सुभाष कान्वेंट स्कूल के पास एक किराए के मकान के कैंपस में कचरे के डब्बे में नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। 

दरअसल सुबह स्थानीय लोगों ने जब नवजात के शव को देखा तो तुरंत डायल 112 और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह मामला अनचाहे गर्भ का हो सकता है। संभावना है कि किराए के मकान में ही प्रसव कराया गया और जन्म के तुरंत बाद नवजात को फेंक दिया गया। 

फिलहाल पुलिस आसपास के मकानों में रहने वालों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह नवजात किसका था और इसे इस तरह क्यों फेंका गया। इस अमानवीय घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!