बलरामपुर: यातायात विभाग द्वारा बुधवार को नए बस स्टैण्ड के पास स्थित गुमटी व्यवसायियों को स्टैण्ड परिसर में स्थापित करने के बाद गुरूवार को छोटे-छोटे व्यवसायियोें ने बस स्टैण्ड में बसों के नहीं रूकने को लेकर एनएच 343 में बसों को रोककर आक्रोश व्यक्त किया। लगभग आधे घंटे तक चले इस आंदोलन की भनक लगने के बाद भी यातायात विभाग मौके पर नहीं पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि नये बस स्टैण्ड में बसोें के नहीं रूकने के कारण वहॉ के छोटे व्यवसायी एनएच 343 के किनारे हॉट बाजार में अपनी फल, चना, अण्डा इत्यादि की दुकानें लगाकर अपनी व्यवसाय करते थे। कल बुधवार को यातायात विभाग के जिम्मेदार अफसरों के द्वारा नये बस स्टैण्ड के पास स्थित हॉट बाजार में गुमटी, फल दुकान लगाकर व्यापार करने वाले व्यवसायियोें से स्वेच्छा से गुमटी ले जाने की अपील की गई और कहा गया था कि वे नए बस स्टैण्ड परिसर के अंदर अपनी दुकानें लगा लेें। कल से बसें नए बस स्टैण्ड में रूकेगी। इस आश्वासन के बाद छोटे-छोटे रोजगार करने वाले व्यवसायी अपनी दुकानें बस स्टैण्ड परिसर में लगाकर बसों का इंतजार करते रहे, किंतु दोपहर तक बसोें के बस स्टैण्ड में नहीं जाने से व्यवसायी आक्रोशित हो गए और एनएच 343 पर उतरक बसोें को रोकने लगे, जिसके बाद बस स्टॉफ, यात्री और व्यवसायी आमने-सामने हो गए। अंततः आधा घंटा चले इस झूमा-झपटी में यातायात विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचे। कुछ देर बाद व्यवसायी यात्रियों के परेशानियों को देखते हुए बसो को जाने दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!