आशीष कुमार गुप्ता
अंबिकापुर/बतौली: शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में अंबिकापुर लुचकी रघुकुल पेट्रोल पंप के समीप अंधे मोड़ पर छड़ लोड ट्रक डीजल खत्म होने पर मुख्य मार्ग में खड़ी थी जिसका क्लीनर डीजल लेने हेतु पेट्रोल पंप गया हुआ था इसी बीच बारातियों को छोड़कर वापस अंबिकापुर आ रहे दुर्गा बस क्रमांक सी जी 15 डी एक्स 2571 ने मोड़ पर खड़ी छड़ लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीसी 3161 को पीछे से बस चालक ने ठोक दिया जिससे बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रहा कि ट्रक से छड़ बाहर नहीं निकला हुआ था और यात्री बस भी खाली थी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया ।
दुर्घटना पश्चात दोनों ही वाहन के कर्मचारी दुर्घटना पश्चात भाग खड़े हुए वहीं बस के समान टूट कर पूरी सड़क में बिखरा पड़ा था राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में खराब ट्रक बेतरतीब तरीके से खड़ी रहते हैं जो दुर्घटना का कारण बनते हैं और कितने ही लोगों का जान सड़क दुर्घटना से चला गया है। नहीं कर रहे नियमों का पालन ट्रक संचालक ट्रक के पिछले हिस्से में कोई भी संकेतिक चिन्ह नहीं लगा रहे हैं और खराब होने पर सड़क से हटाया भी नहीं जाता है जिससे आए दिन बाइक सवार अधिकतर दुर्घटना का शिकार होते हैं।
पुलिस भी नहीं कर रही है कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेतरतीब तरीके से खड़ी वाहन जो आवागमन करने हेतु मार्ग अवरुद्ध कर रहे हैं उन पर धारा 283 के तहत कार्यवाही किया जा सकता है लेकिन अब तक पुलिस विभाग उदासीन पड़ा हुआ है और लोग सड़क में खड़ी वाहनों से टकराकर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं।