कमिश्नर एवं कलेक्टर से बात कर त्वरित निराकरण से जिला प्रशासन के प्रति की कृतज्ञता जाहिर…

सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुसार राजस्व मामले बंटवारा ,सीमांकन सहित आम जनता के विभिन्न समस्याओं की त्वरित निदान हेतु जनदर्शन सह जनसंवाद कक्ष कलेक्टोरेट में स्थापित किया गया है जिसमे जो भी अपनी मांगों एवं समस्या को लेकर जिला मुख्यालय आता है कलेक्टर उसकी आवेदन को अवलोकन करके सम्बंधित विभाग को जनदर्शन सह जनसवाद में बुला कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश देते है । आज जनदर्शन सह जनसंवाद कक्ष से वर्षों से लंबित अभिलेख दुरुस्ती निराकरण होने का फोन हितग्राही के पास गया। हितग्राही कई वर्षों से लंबित प्रकरण के निराकरण होने पर बेहद खुश हुए और सरगुजा कमिश्नर एवं कलेक्टर से बात कर त्वरित निराकरण से जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता जहर की।

गौरतलब है कि ग्राम जमदेई निवासी भुनेश्वर दास पिता रघुवर दास ग्राम जमदेई के दो प्रकरण क्रमशरू 2015 तथा 2020 से बटवारा एवं नामांतरण के प्रकरण लंबित था जिसका आदेश कर अभिलेख सुधार कर बी 1, खसरा, नक्शा किसान किताब की प्रति दी गई। समस्याओं का निराकरण की जानकारी फोन के माध्यम से दी गई। वहीं बरन राम प्रति मोहर साय बगै ग्राम जगनाथपुर ने अभिलेख दुरुस्ती के लिए आवेदन दिया था उसके भी निराकरण हुआ उसने सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र एवं डॉ गौरव कुमार सिंह ने हितग्राही से जनदर्शन सह जनसंवाद कक्ष से फोन के माध्यम से बात कर हालचाल जाना तथा अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने कराने कहा। समस्याओं का निराकरण होने पर हितग्राही ने कमिश्नर एवं कलेक्टर सहित राजस्व अमला को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!