धमतरी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न राजीव गांधी की मूर्ति तोड़ने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दुगली के ही एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुए टंगिये को भी जब्त किया गया है। आरोपी 37 साल का शिव कुमार नेताम बताया जा रहा है। पुलिस ने शिव कुमार पर शासकीय संपति को नुकसान पहुंचाने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है ।इस वारदात के पीछे का कारण जो आरोपी ने पुलिस को बताया वो बड़ा ही हैरान करने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी शिव कुमार ने बताया है कि उसकी आराध्य देवी ने सपने में आकर उसे मूर्ति तोड़ने का आदेश दिया था। देवी के आदेश का पालन करने के लिए ही उसने टंगिया से मूर्ति तोड़ी थी। पुलिस ने बताया कि इस से पहले भी आरोपी कुछ मंदिरों में तोड़ फोड़ कर चुका है, लेकिन पुराने मामलों में ग्रामीणों ने बैठक कर के अपने स्तर पर ही शिव कुमार को दंडित किया और पुलिस तक शिकायत नहीं जाने दी।धमतरी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पुलिस अभी आरोपी से और पूछताछ करेगी ताकि इस मामले के पीछे किसी राजनीतिक पार्टी का पता किया जा सके।

कांग्रेसियों ने जताया था आक्रोश
बता दे कि इस वारदात के बाद कांग्रेसियों में काफी गुस्सा था। दुगली थाने के बाहर नारेबाजी भी की गई थी।छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने खुद मामले का संज्ञान लिया था और एसपी को जल्द आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए थे। बीते गुरुवार 28 अक्टूबर की रात शिव कुमार ने टंगिया मार कर मूर्ति तोड़ दी थी।सुबह लोगों को पता चला उसके बाद थाने में शिकायत की गई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!