सूरजपुर: जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने सूरजपुर, भैयाथान, ओड़ागी ब्लॉक ग्राम पंचायत कार्यालय कुमदा बस्ती , दातिमा, खरसूरा, करंजी, राई, केनापारा, सलका, चंद्रा ग्राम पंचायत में विभिन्न मदों से चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत कार्यालय में संधारित अभिलेखों का जांच किया एवं पंजियों अद्यतन प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत कार्यालय को साफ सफाई रखने एवं सभी सामग्रियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

सीईओ राहुल देव ग्राम पंचायत कुमदा बस्ती सामुदायिक शौचालय निरीक्षण किया। साफ सफाई रखने, बिजली पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों को पूर्ण करने, परिसर को फेंसिंग करने निर्देश दिए तथा राशन एवं पेंशन संबंधी प्रकरण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दातीमा ग्राम पंचायत में रनिंग वाटर स्कूल ,आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय कार्यालयों में लगे हैं उन्हें बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिए। परिसर में पौधा एवं फूल लगाने के निर्देश दिए। प्राथमिक शाला के जर्जर भवन को मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने केनापारा ग्राम पंचायत कार्यालय के सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की तथा सफाई व्यवस्था एवं सभी सामग्रियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए तथा फर्ज में टाइल्स लगाने के निर्देश दिए।

सीईओ ने दूरस्थ क्षेत्र स्थित ओडागी ब्लॉक के चेंद्रा ग्राम पंचायत के महारीपारा में चल रहे रोड कटिंग कार्य का निरीक्षण किया। कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रहे मुर्मीकरण कार्य, सीसी रोड, स्कूल मरम्मत कार्य को पूरा करने निर्देश दिए। इस दौरान उपसंचालक कृषि श्री डीसी कोसले, पशुधन विकास विभाग डॉक्टर निपेंद्र सिंह, सेक्स संचालक मछली पालन श्री एम एस सोनवानी, सहायक संचालक उद्यान ज्योत्सना मिश्रा, डीएमसी शशिकांत सिंह, ई ई आर ई एस आर एस राजपूत, मनरेगा एपीओ केएम पाठक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!