बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 ग्राम आरा के स्वास्थ्य व महिला बाल विकास के से सभापति अकीबुन ने कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि समिति के द्वारा आंगनबाड़ी सहायिकाओं का अनुमोदन सूची जिसमें सरल क्रमांक 01 में ग्राम घटगांव निवासी पूनम पति श्रीनाथ सिंह का चयन हेतु सूची पत्रक तैयार कर परियोजना अधिकारी राजपुर को प्रेषित किया गया था, किन्तु परियोजना अधिकारी के द्वारा उक्त सूची को दुबारा फर्जी तरीके से सरल क्रमांक 01 में ग्राम घटगांव निवासी रजमेन बाई पिता कन्नीलाल को चयनित करते हुए एवं आवेदिका का फर्जी सील व हस्ताक्षर लगाकर उक्त फर्जी आंगनबाड़ी सहायिकाओं का स्थाई समिति द्वारा अनुमोदित चयनित एवं प्रतिक्षा सूची पत्रक तैयार किया गया है। सभापति ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अमृत टोप्पो ने कहा कि कार्यकर्ता की 3 व सहायिका की 13 नियुक्ति नियमानुसार किया गया है। सभापति के द्वारा लगाए गए आरोप ग़लत है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!