बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरण नायक कैबिनेट मंत्री दर्जा एवं सदस्यों के द्वारा नवीन विश्राम भवन बलरामपुर में विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई 22 जून 2022 को दोपहर 12.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक किया जाना है। आवेदक, अनावेदक को सुनवाई के दौरान निम्न बिन्दुओं का ध्यान रखने कहा गया है, सुनवाई हेतु सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे । चेहरे, मुँह और नाक को ढ़कते हुए तीन लेयर वाले मॉस्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांधकर आयेंगे। सुनवाई में रखे गये प्रकरणों के संबंध में न्यायालय में प्रस्तुत चलान, राजीनामा (समझौता) के संबंध में सक्षम अधिकारी के साथ सुनवाई स्थल पर जानकारी सहित उपस्थित होंगे। यदि कोई व्यक्ति, संस्था आयोग के समक्ष नया आवेदन प्रस्तुत करना चाहता है तो सुनवाई के उपरांत अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!