बलरामपुर: जिले में कोविड-19 के संक्रमण तथा वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए वैक्सीनेशन के प्रीकॉशन डोज लगाने का कार्य जारी है। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन में जिले में हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अब तक 4400 घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रीकॉशन डोज हेतु दस्तक दी है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के घर पहुंची। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रीकॉशन डोज का टीका लगवाया। जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना बीमारी से बचने हेतु कोविड टीकाकरण का प्रीकॉशन डोज समय पर अवश्य लगवाएं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!