सूरजपुर: मुख्यमंत्री ने बिहारपुर में ग्रामीण भोपाल सिंह के घर उनके साथ पालथी मार पंगत में बैठकर भोजन किया। भोजन में पेहटा, तिलौरी, रोटी, चावल, दाल,भिंडी की भुजिया, करेला भुजिया, लकड़ा की चटनी खाई।

मुख्यमंत्री ने भोपाल सिंह जी को बताया कि उन्होंने सनावल में भी पेहटा का स्वाद लिया था। मुख्यमंत्री ने उनको बताया कि लकड़ा को मध्य छत्तीसगढ़ में अमारी कहते हैं। मुख्यमंत्री ने भोपाल सिंह से ली उनकी खेती किसानी की जानकारी। यह जानकर की इस साल उन्होंने धान नहीं बेचा है मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को दिया भोपाल सिंह जी के खेत में फलदार वृक्ष लगवाकर वृक्षरोपण योजना का लाभ दिलवाने और खेत मे बोर लगवाने का दिया निर्देश
परिवारजनों से की मुलाक़ात, जाना हाल चाल , राजकुंवर को साड़ी भेंट की

परिवार की बच्ची आरती की मांग पर कहा स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा

भोपाल सिंह की मांग पर कहा आदिवासी बालिका छात्रावास, स्वामी आत्मानंद स्कूल, मिनी स्टेडियम बनेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!