नई दिल्ली: कर्नाटक में कथित तौर पर एक शिक्षक को छात्र को पाकिस्तान चले जाओ बोलना महंगा पड़ गया। शिवमोग्गा जिले में उर्दू सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को कथित तौर पर कक्षा में शोर मचाने के लिए छात्रों को पाकिस्तान जाने के लिए कह दिया। यह मामला सामने आने का बाद शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया है।

कर्नाटक के शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक यह घटना 30 अगस्त की बताई गई है। सूत्रों ने यह भी कहा कि शिक्षक कक्षा छात्रों के शोर मचाने से परेशान हो गया था। गुस्से में उसने बच्चों को डांटा और कहा कि अगर वे पढ़ना नहीं चाहते तो पाकिस्तान चले जाएं।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ बच्चों ने इस मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इस बात पर अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जताई। यह मामला उच्च अधिकारियों तक जैसे ही पहुंचा तो उन्होंने शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए और उनका तबादला हसन कर दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!