बिलासपुर।जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद पर CMO ने मारपीट, गालीगलौज और बंधक बनाने का आरोप लगाया है. मामला टेंडर से जुड़ा है,जिसको लेकर कांग्रेस नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्त्य ने उनके साथ मारपीट की. शिकायत लेकर सीएमओ पुलिस चौकी पहुंचे. जहां पुलिस ने 3 घंटे तक लंबा इंतजार कराया.इसके बाद पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया.मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मल्हार का है.
जानकारी के मुताबिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरीश कुमार चंद्रा मल्हार नगर पंचायत में पदस्थ है. शुक्रवार के दिन अपने कक्ष में बैठकर कार्य रहे थे. तभी दोपहर में कांग्रेस नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्त्य ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया. बुलाने के बाद सीएमओ अध्यक्ष के कक्ष में गए. उस समय अध्यक्ष के चेंबर में नगर पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत, एल्डरमेन अमित पांडेय, नवीन अग्रवाल, पार्षद रामफल भारद्वाज, मनमोहन कैवर्त्य, दुर्गेश कैवर्त्य व विष्णु कैवर्त्य मौजूद थे. नगर पंचायत अध्यक्ष के बुलाने पर गिरीश कुमार चंद्रा उनके चेंबर में चले गए थे.
टेंडर निरस्त कराने से जुड़ा है मामला
चेंबर में जाने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ से कहा कि आपने हमसे पूछे बिना टेंडर कैसे निकाला. इस पर CMO चंद्रा ने कहा कि PIC में टेंडर प्रस्ताव पास है और इसकी सूचना दे दी जाएगी.जवाब सुनते ही अध्यक्ष भड़क गए। सीएमओ को आगे कुछ कहने का मौका ना देते हुए अध्यक्ष अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए। CMO से धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे। सीएमओ ने आरोप लगाया कि पार्षद को दरवाजा बंद करने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने मुझे बंधक बनाया। और मेरे साथ मारपीट की गई.
पुलिस थाने पहुंचे सीएमओ
जैसे तैसे वहां से निकल सीएमओ सीधे मल्हार चौकी पहुंचे. वहां सीएमओ ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की. लेकिन पुलिस भी आनाकानी करती रही. कुछ घंटों के इंतजार के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट करने का मामला ही दर्ज किया. सीएमओ ने अपनी शिकायत में बताया कि गालीगलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की गई. इसके अलावा शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी भी दी. साथ ही उसे एट्रोसिटी एक्ट व अन्य मामले में फंसाने की धमकी कांग्रेस नेता और अध्यक्ष द्वारा दी गई.
अध्यक्ष ने आरोपों को बताया गलत
नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि CMO को चेंबर में बातचीत के लिए बुलाया गया था। हमारे बीच किसी प्रकार कोई विवाद नहीं हुआ। सिर्फ सामान्य बातचीत हुई। बंधक बनाने व मारपीट करने का आरोप गलत है। बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है।