बलरामपुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार ने महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को झारखण्ड राज्य के जिला गुमला में दिशा-दर्शन भ्रमण के लिए वाहनों को आज हरी झण्डी दिखाकर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से रवाना किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत दूसरे राज्य के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी के लिए प्रदेश के महिला समूहों की महिलाओं को भ्रमण के लिए भेजा जाता है। इसी कड़ी में जिले के 100 महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को झारखण्ड राज्य जिला गुमला के विशुनपुर में विकास भारती एजेन्सी द्वारा संचालित विभिन्न आर्थिक गतिविधियों जैसे विभिन्न प्रकार के आचार निर्माण, मशरूम उत्पादन, शिरका, विभिन्न फलों के जैम, जेली, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, राजमिस्त्री लकड़ी मिस्त्री का ट्रेनिंग, विभिन्न प्रकार के सुगंधित घास के उत्पादन एवं साबुन बनाने की विधि एवं विभिन्न प्रकारों के मशालों की खेती का अवलोकन करेंगे।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा, विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!