बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आरागाही में आयोजित जन चौपाल में आरागाही निवासी अन्ती अपनी दो बेटियां कुमारी चन्दा 10 वर्ष एवं कुमारी रिया 8 वर्ष की है जो जन्म से दृष्टिहीन हैं, के इलाज हेतु मुख्यमंत्री से चिकित्सा सहायता हेतु आग्रह किया था। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा दोनों बच्चियों के इलाज की घोषणा की गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बच्चियों की इलाज के लिए जांच हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर भेजा गया था। जांच पश्चात वहां के चिकित्सकों द्वारा उन्हें और बेहतर उपचार मिल सके इसलिए दोनों बच्चियों को देश के विख्यात अस्पताल शंकर नेत्रालय चेन्नई ले जाने की सलाह दी। वहां से इलाज करवाने पश्चात वापस आने पर कलेक्टर जनदर्शन में बच्चियों का दाखिला ब्रेल स्कूल में करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल बालिकाओं का दाखिला मानव जीवन ज्योति विद्यालय कुनकुरी विकासखण्ड बतौली जिला सरगुजा में कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में समाज कल्याण विभाग के द्वारा दोनों बालिकाओं को उनके माता-पिता के साथ कुनकुरी स्थित स्कूल में दाखिला दिलवाया गया। मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय कुनकुरी में दोनों बच्चियों को रहने, खाने एवं पढ़ने की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। बच्चियों को स्कूल में दाखिला मिल जाने पर माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिये।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!