बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण करने के उद्देश्य से जनदर्शन का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने आमजनों से प्राप्त शिकायतों व समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनदर्शन में कुल 19 मांग व शिकायत प्राप्त हुए, जिसमें जमीन का सीमांकन कराने, बच्चों का उपचार कराने, काबिज भूमि का कब्जा दिलाने, आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका की नियमित रूप से उपस्थिति नहीं होने, भूमि के रिकार्ड में त्रृटि सुधारने, खसरा, नक्शा व बी-1 दिलाने, वनाधिकार पट्टा दिलाने, रकबा सुधार कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।