सूरजपुर: नव पदस्थ कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा आज विभिन्न विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक रखी गई थी। जिसमें उन्होंने क्रमवार खाद्य/ जिला विपणन/नागरिक आपूर्ति निगम एवं राजस्व विभाग की बैठक ली। बैठक में विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
खाद्य, जिला विपणन एवं नागरिक आपूर्ति निगम की बैठक के अंतर्गत धान खरीदी, उठाव, कस्टम मिलिंग व भुगतान की समीक्षा, उचित मूल्य दुकान के संचालन की समीक्षा, विहीन उचित मूल्य दुकान की भवन जानकारी दी गई। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
राजस्व विभाग द्वारा ई – कोर्ट में लंबित प्रकरणों की समीक्षा, समय-सीमा अंतर्गत विवादित, अविवादित नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई अनुमति के प्रकरणों की समीक्षा, लंबित जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र की समीक्षा, कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण एवं प्रतिवेदन हेतु लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व संबंधित संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता बरतने एवं लंबित प्रकरणों को नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।