बलरामपुर: कलेक्टर एवं जल जीवन मिशन के अध्यक्ष कुन्दन कुमार ने जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध जल वाहिनी एवं जल वितरण प्रणाली का सर्वे एवं डीपीआर तैयार करने व समायावधि में आपेक्षित प्रगति न होने पर विरी एसोसिएट कोरबा, फ्यूचरटेक इन्टीग्रेटेड एल.पी.पी. पूणे महाराष्ट्र, सांस्कृति इन्फ्रा रायपुर को पत्र जारी कर त्रुटि रहित डीपीआर तैयार कर आगामी 07 दिवस में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से प्रतिवेदन प्रेषित करना सुनिश्चित करने को कहा है।
इसी प्रकार जल जीवन मिशन के प्रगतिरत् कार्य में आपेक्षित प्रगति नहीं होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता परिमल तिवारी वाड्रफनगर, एस.एस.गुप्ता बलरामपुर, सी.एल.कोरी कुसमी एवं उप अभियंता भीम राम वाड्रफनगर, राजेश पाण्डेय राजपुर, मंजू खलखो बलरामपुर, सुभद्रा सिंह कुसमी एवं रमेश खलखो शंकरगढ़ को अंतिम रूप से निर्देशित करते हुए प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर आगामी 7 दिवस में प्रगति प्राप्त कर पालन प्रतिवेदन कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।