बलरामपुर: राज्य शासन द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित करते हुए सप्ताह में 5 कार्य दिवस निर्धारित की गई है। साथ ही राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु समय को परिवर्तित करते हुए कार्य अवधि प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक निर्धारित किया गया है किंतु अनेक शासकीय कार्यालयों मैदानी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी नियत समय पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जो कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के विपरीत है।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में सभी कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ कार्यालय में प्रातः 10.00 बजे उपस्थित होकर सायं 5.30 बजे तक कार्य संपादित करेंगे। उक्त निर्देश का उल्लंघन किये जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत् कार्यवाही करने की बात कही है।