बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में 19 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में मांग व शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम दामोदरपुर निवासी सूर्यदेव वर्मा ने अर्जीनवीस का लायसेंस प्रमाण पत्र की समयावधी बढ़ाए जाने, ग्राम जामवंतपुर निवासी अजय कुमार जायसवाल के द्वारा शासकीय भूमि पर आमुकों द्वारा कब्जा करने, ग्राम मझौली निवासी पेत्रुस लकड़ा द्वारा ग्राम मझौली में पानी निकासी हेतु नाली निर्माण करने के संबंध में, ग्राम भेदमी निवासी शैलेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम विमलापुर के जयश्री यादव द्वारा शासकीय भूमि में अतिक्रमण पर रोक लगाने, ग्राम हरिहरपुर के समस्त ग्रामवासियों द्वारा स्कूल पहुंच मार्ग में पुलिया सहित सड़क निर्माण करने एवं नलकूप खनन करने के संबंध में, ग्राम हरगंवा के मंगरू राम के द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना का राशि नहीं मिलने के संबंध में, ग्राम बासेन निवासी अजय किण्डो, करणनाथ के द्वारा वन पट्टा दिलाने के संबंध में, ग्राम मंहगई के सरपंरच द्वारा वन भूमि का सर्वे कार्य अपूर्ण होने तथा संबंधित पर कार्यवाही करने बाबत्, ग्राम बेलकोना निवासी दौलाराम के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा निर्माण कार्य का राशि भुगतान नही करने, ग्राम सिहार के खाया राम के द्वारा वन भूमि पट्टे को निरस्त कर नया पट्टा प्रदान करने, ग्राम उदारी निवासी दुश्यंत पटेल द्वारा संयुक्त खाते की भूमि का बटवारा होन तक किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगाने, ग्राम नवाडीह निवासी लालमूनी द्वारा नौकरी देने, ग्राम बसुलापाठ निवासी जयशरण द्वारा वन भूमि में अनावेदकों को बेदखल कर कब्जा दिलाने तथा ग्राम जोकापाठ निवासी शिवकुमार यादव के द्वारा भूमि सीमांकन करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।