बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें 24 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में मांग व शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम कृष्ण नगर के राकेश कुमार शरूता के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति, ग्राम शाहपुर के विनय खलखो के द्वारा धान के बोनस के संबंध में, ग्राम नावाडीह निवासी रमेशचन्द्र गुप्ता के द्वारा धान बोनस की राशि के संबंध में, ग्राम त्रिशूली निवासी प्रेमसाह के द्वारा सोलर प्लेट व पम्प लगाने, ग्राम भेलवाडीह के दिलीप गुप्ता के द्वारा सचिव के द्वारा राशि आहरण के संबंध में, ग्राम सुर्रा निवासी नंदलाल के द्वारा मनरेगा के द्वारा कार्य कराए जाने के संबंध में, ग्राम सनावल निवासी शाहनवाज के द्वारा सीमांकन कराने, ग्राम नरसिंहपुर के रामबकस के द्वारा वन भूमि कब्जा के संबंध में, ग्राम दहेजवार की अंजू यादव के द्वारा किये गये कार्य का भुगतान नहीं किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री एक्का ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।