बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें 30 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में मांग व शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम गिरवानी के हंसकुमार के द्वारा पट्टा निरस्त करने, ग्राम रेवतीपुर के नुरैसा जुलाहा एवं करमुद्दीन जुलाहा द्वारा भूमि का पट्टा प्रदान करने, ग्राम भेण्डरी निवासी चमरू द्वारा वनाधिकार पट्टा की जांच एवं सीमांकन, ग्राम पहाड़डीह पेंडरी के समस्त ग्रामवासी के द्वारा ग्राम को राजस्व ग्राम एवं पोलिंग बूथ बनाने, ग्रामा बादा निवासी कृष्ण कुमार रवि के द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का राशि का भुगतान करनेे, ग्राम भनौरा निवासी ममता के द्वारा कृषि सी.आर.पी. संबंधी पैसा भुगतान करने, ग्राम बुधुडीह निवासी पुनीता आंगनबाड़ी पद पर नियुक्ति, ग्राम नवाडीह निवासी अनिता यादव के द्वारा विधिक सहायता प्राप्त कराने, ग्राम बभनी निवासी अजय राम के द्वारा पट्टा के संबंध में, ग्राम बेतो निवासी रामवृक्ष के द्वारा स्टॉप डैम निर्माण करने, ग्राम भेलवाडीह निवासी दिलीप गुप्ता के द्वारा रनिंग वाटर सिस्टम के संबंध में, ग्राम बघीमा निवासी गणेश राम के द्वारा वेतन भुगतान करने, ग्राम पचावल निवासी प्रमोद एवं उमेद साव के द्वारा मस्टर रोल के संबंध में, ग्राम झिंगो के समस्त ग्रामवासियों द्वारा भूमि सीमांकन करने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री एक्का ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।