बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जनदर्शन में मांग और शिकायत के संबंध में 20 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनदर्शन में ग्राम सेवारी निवासी सुमन्ती द्वारा नौकरी दिलाने, ग्राम अधौरा निवासी सहिदा खातुन शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत् निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने, ग्राम चिलमा, लदकुंड, जिगडी समस्त ग्रामवासी द्वारा भूमि अतिक्रमण रोकने, ग्राम कोटरकी निवासी राजकुमारी पण्डो द्वारा भूमि स्वामी अधिकार पत्र प्रदान करने, ग्राम सुर्रा निवासी नंदलाल विश्वास के द्वारा फर्जी मस्टर रोल के संबंध में, ग्राम मुरका निवासी नान्हू राम के द्वारा वन अधिकार पट्टा बनवाने, ग्राम परसागुड़ी निवासी मेघनाथ के द्वारा आवेदक के नाम पर स्वीकृत सोलर पम्प लगाने के संबंध में, ग्राम झलरिया निवासी बंधु राम के द्वारा जनहानि की राशि नहीं मिलने, ग्राम गोबरा निवासी कामेश्वर एवं श्यामबिहारी के द्वारा चौकीदार के पद पर कार्यरत् 02 वर्ष का राशि भुगतान नहीं करने, ग्राम पीपरपान निवासी देवधारी पण्डो के द्वारा जनहानि की राशि नहीं मिलने, ग्राम खर्रा निवासी रामफल पण्डो के द्वारा भूमि सीमांकन कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री एक्का ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!