बलरामपुर: सुबह की सैर पर निकले कलेक्टर कुन्दन कुमार ने संयुक्त जिला कार्यालय व जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का भ्रमण किया तथा साफ-सफाई के साथ ही व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट परिसर में बने उद्यान की फेंसिंग तथा आगंतुकों के लिए बैठक व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुबह की सैर जरूर करें क्योंकि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह आवश्यक हो गया है। अपने परिवेश को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है, इसलिए अधिकारी इसे अपना निजी दायित्व समझते हुए काम करें। तत्पश्चात् उन्होंने जिला चिकित्सालय बलरामपुर का भी भ्रमण व निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य में प्रथम स्थान आना ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि उस स्थान को बनाये भी रखना है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होती रहे। उन्होंने मरीज के परिजनों सेे बात कर उनका हालचाल जाना तथा परिसर में उनके लिए किये गये आश्रय व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर श्री कुमार ने सिविल सर्जन से कहा कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई को नियमित बनाएं रखे तथा सुनिश्चित करें कि मरीज के परिजन अपना भोजन लकड़ी से न बनाएं। उन्होंने अस्पताल के लिए बनाएं गये ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की पूर्ति बाधित होने की जानकारी मिलने पर तत्काल टेक्निशियन बुलाकर आपूर्ति प्रारंभ करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने नवीन बनने वाले 10 बिस्तरीय आईसीयू तथा नवीन ट्रांजिस्ट हॉस्टल के निर्माण के लिए भूमि का अवलोकन किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि अस्पताल के पीछे के रास्ते को तत्काल बंद किया जाये और सम्पूर्ण परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई करें। कलेक्टर श्री कुमार ने सिविल सर्जन से कहा कि अस्पताल के सुचारू संचालन तथा सम्पूर्ण व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आवासीय चिकित्सक की तत्काल नियुक्ति कर इसकी सूचना जिला कार्यालय को दें। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कई स्थान पर मिट्टी भराव का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर.के.त्रिपाठी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!