अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शनिवार को विभागीय अधिकारियां के साथ मैनपाट महोत्सव स्थल में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियां को तय समय पर गुणवत्तपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मुख्य मंच की साज-सज्जा, डोम में बैठक व्यवस्था, विभागीय स्टाल, पार्किंग, प्रवेश, मेला स्थल सहित बिजली एवं पानी की व्यवस्था, ग्रीन रूम निर्माण के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। महोत्सव में कार्यक्रम के सफल आयोजन बेंच अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय स्कूलों के एनसीसी, एनएसएस के 11 वी कक्षा के छात्रों तथा युवा मितान क्लब के सदस्यों को भी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने डोम में कई स्थानां पर बड़े एलईडी लगाने के भी निर्देश दिए ताकि मुख्य मंच में कार्यक्रम को आसानी से देखना हो सके।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के, वनमंडलाधिकारी पंकज कमल अपर कलेक्टर द्वय एएल ध्रुव, तनुजा सलाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!