अम्बिकापुर: कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र ने कोरिया जिले के तहसील भरतपुर एवं जनकपुर अंतर्गत कई कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में सफाई कर्मचारियों कमी देखते हुए कलेक्टर दर पर सफाई कर्मचारी रखने हेतु प्रस्ताव बनाकर संभागायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करने निर्देश दिए।
कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसुति कक्ष में एसी लगाने के साथ ही वायरिंग को ठीक कराने तथा खिड़कियों में जाली एवं कांच लगाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए। उन्होंने परिसर में फलदार एवं फूलदार पौध रोपण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी का निर्देश दिए। उन्होंने समस्त कर्मचारियों को निर्धारित समय पर ड्यूटी में उपस्थित होने, साफ-सफाई, मरीजों को बेहतर से बेहतर ईलाज के लिए निर्देशित किए।
इसके पश्चात कमिश्नर ने भरतपुर के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय में खराब पड़े कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं फोटोकॉपी मशीन की नीलामी करने हेतु एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यालय के छत की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कराने के भी निर्देश दिए। डायवर्सन प्रकरणों के निराकरण हेतु हल्का पटवारी से सर्वे कराकर चिन्हांकन कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।