सेवा और दायित्व के लिए डॉक्टर हमेशा रहें तत्पर-कमिश्नर
अम्बिकापुर : सरगुजा संभाग की कमिश्नर किंडो ने मंगलवार को गंगापुर स्थित राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कालेज परिसर में स्थित छात्रों के लिए बनाए गए सभी भवनों का अवलोकन किया। उन्होंने कालेज कैम्पस में संचालित एमबीबीएस के कक्षाओं तथा प्रयोगशाला भवन का निरीक्षण कर विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके पश्चात किण्डों ने मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्रों तथा प्रोफेसरों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का कार्य मानव सेवा का कार्य है जिसमें चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के सेवा भावना के साथ दायित्व का तत्परता से निर्वहन करना जरूरी है। डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है तो आप लोग इस कथन को साकार करेंगे। आप सभी छात्र मन लगाकर पढ़ाई करें और जीवन के हर मोड़ पर सफलता प्राप्त करें। आप लोग मन लगाकर प्रैक्टिस करें क्योंकि आपका दायित्व जिम्मेदारी भरा है। अभी मेडिकल कालेज भवन नया नया बन रहा है तो कम रिसोर्स में बेहतर कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। आप लोगों ने कोविड के दौर में लोगों की सेवा कर साबित कर दिखाया है। उन्होंने फ्रेशर्स एमबीबीएस प्रशिक्षणार्थी तथा डॉक्टर्स को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार की ओर से कोविड काल में सहायता के लिए कमिश्नर जेनेविवा किंडो को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीन डॉ आर. मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह तथा शासकीय महाविद्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी और एमबीबीएस के छात्र उपस्थित थे।