अम्बिकापुर: सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने गुरुवार को उदयपुर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय के सभी कक्षो में साफ-सफाई तथा आने वाले पक्षकारों के लिए पेयजल की व्यवस्थओं को जायजा लिया। उन्होंने लंबे समय से लंबित राजस्व प्रकरणो को अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों की संख्या कम करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कार्यालय की साफ-सफाई को गंभीरता से लेते हुए सभी कक्षो की नियमिति सफाई, रंग रोगन कराने कहा वही दस्तावेजो को व्यवस्थित तरीके से रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए कार्यालय में आगंतुकों के लिए शीतल पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान अपनी समस्या लेकर आये ग्रामीणो से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनिकेत साहू, तहसीलदार सुभाष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।