बतौली/आशीष कुमार गुप्ता: सरगुजा जिले के विकासखंड बतौली के ग्राम पंचायत बिलासपुर में सचिव का विरोध थमने का नाम नही ले रहा।सचिव के विरोध में ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और कलेक्टर तक शिकायत की परन्तु कोई कार्यवाही नही हो रही।इससे ग्रामीण खासे नाराज और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।विदित हो कि सचिव पर ग्राम वासियों ने आत्मानंद विद्यालय में लाखों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था।साथ ही बिलासपुर के गोठान और अन्य कार्यो में भी गड़बड़ी के साथ मृत व्यक्तियों को काम करा कर भुगतान का आरोप लगाया था।जिसकी जांच एक पखवाड़े पूर्व जिला से गठित आरईएस के एसडीओ और इंजीनियर के दल ने जांच कर भारी गड़बड़ी उजाकर की थी परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही होने से ग्राम वासी सहित ग्राम पंचायत के उपसरपंच और पंच नाराज हैं।


नए मामले में बिलासपुर में बनने वाले सीसी रोड को लेकर ग्रामवासियो और पंचों को आंदोलित कर दिया है। ग्राम पंचायत बिलासपुर में नौ लाख रुपये से बनने वाले सीसी रोड के काम को ग्रामवासियों ने रोक कर एसडीओ से शिकायत की है कि अयोध्या घर से टेडगा को जोड़ने वाली तीन सौ मीटर के सीसी रोड को एस्टीमेट के विरुद्ध बनाया जा रहा है।नौ लाख रुपये से बनने वाली *प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना* के तहत बनने वाली इस सड़क में पचास मीटर सड़क दलदली हो गई है।इसके मिट्टी को हटाकर दूसरी मिट्टी डाल कर सड़क बंनाने की व्यवस्था है।साथ ही पूरे तीन सौ मीटर सड़क को पन्द्रह सेंटीमीटर खोद कर उसमें मुरुम से भर कर रोलिंग करते हुए सड़क बनाने हैं।

ग्रामवासियो ने कहा है कि सचिव और सब इंजीनियर की मिली भगत से मुरम का छिड़काव करके उसे जेसीबी से समतल कर दिया गया है।दलदली क्षेत्र की मिट्टी को बगैर हटाये सीसी रोड बनाने का काम चालू कर दिया गया है।इससे सड़क की गुडवत्ता प्रभावित होगी और सड़क जल्द ही खराब हो जाएगी।कुछ दिन पूर्व ही उपसरपंच, पंच और ग्रामवासियों ने एक आवेदन देकर सचिव को हटाने और आहरण पर रोक लगाने का निवेदन मुख्यकार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत बतौली को किया था।परन्तु कोई कार्यवाही नही होने और पुनः लाखों के।कार्य सचिव को देने से ठगा सा महसूस कर रहे हैं।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना का कार्य एजेंसी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बतौली को बनाया गया है।कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के द्वारा कराया गया है जिसे सचिव के द्वारा कराया जा रहा है।

सचिव पर लाखों की गड़बड़ी के आरोप,जिला स्तरीय जांच दल कर रही जांच

सचिव पर आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य मे लाखों रुपये के गड़बड़ी के आरोप हैं।गोठान भी निर्माण के नाम पर लाखों रुपये के अफरातफरी उजागर हुई है।साथ ही ग्राम पंचायत में कई कार्यों पर भी गड़बड़ी के आरोप लगे हैं।सभी आरोपो के जांच के लिए जिला स्तरीय एक जांच दल बनाई गई जिसमें उदयपुर,लखनपुर,लुंड्रा और बतौली के एसडीओ के साथ सब इंजीनियर को भी शामिल कर जांच कराई गई।प्रथम दृष्टया काफी गड़बड़ी उजागर हुई जिसपर कार्यवाही के लिए जिला पंचायत अम्बिकापुर भेजा गया।अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है।

आरईएस के एसडीओ चन्द्रभान ने कहा कि सीसी रोड के एस्टीमेट के विरुद्ध शिकायत आई है परन्तु इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नही है।सब इंजीनियर ने अभी तक ले आउट नही दिया है।एस्टीमेट के विरुद्ध काम होगा तो उसे हटा दिया जाएगा और भुगतान भी नही होगा।सब इंजीनियर को बता दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!