नई दिल्ली। तीन साल पहले आज 14 फरवरी के दिन भारत के सैन्य बल पर एक बड़ा आतंकी हमला किया गया था। एक ऐसा हमला जिससे पूरा देश दहल उठा था। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए भयानक आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। आज इस आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा

तीन साल पहले आज के दिन पूरा देश एक आतंकी हमले से हिल गया था। 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले को विस्फोटकों से लदी कार ने सीधी टक्कर मार दी थी, जिसके बाद एक बड़ा धमाका हुआ और हमारे देश के 40 जांबाज जवान शहीद हो गए। इस हादसे को याद करते हुए आज तीसरी बरसी पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, ’14 फरवरी 2019 को, पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद सभी वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजली एवं नमन। उनके बलिदान को देश नहीं भूलेगा।’

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!