
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना पुलिस ने 10 गुना रकम डबल करने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने में सफलता हासिल की है। यह ठग “सरगुजा मार्ट प्राइवेट कंपनी” के नाम पर प्रशिक्षण देने और ट्रैक्टर तथा खेती के लिए योजनाओं का झांसा देकर भोले-भाले ग्रामीणों को फसल विदेशों में बेचने के बहाने निवेश के लिए प्रेरित करते थे।
दरअसल आरोपियों ने ग्रामीणों को 10 गुना रकम वापस मिलने का झूठा वादा कर लाखों रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने वर्ष 2022 में इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजाराम जगत (44 वर्ष, निवासी सूरजपुर) और सुजीत कुमार डे (55 वर्ष, निवासी पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया था। इस मामले में माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी, राजपुर ने आरोपियों को धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत दोषी पाते हुए तीन-तीन साल के साधारण कारावास और प्रत्येक धारा में 1,000-1,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
इस ठगी का पर्दाफाश करने और आरोपियों को सजा दिलाने में एसडीओपी रितेश चौधरी, उप निरीक्षक रमेश एक्का और निरीक्षक जितेंद्र सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।