जशपुर: जशपुर पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बार फिर गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। चौकी उपरकछार क्षेत्र में पुलिस ने चार गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चौकी उपरकछार पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चार गौवंशों को बेरहमी से मारते-पीटते हुए नामिनी चौक से ओडिशा की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दो आरोपी गौवंशों को छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उन्हें अरुण सिदार (31 वर्ष), पिता – चैतराम सिदार, निवासी – बरकसपाली, चौकी उपरकछार, थाना तपकरा, जिला जशपुर(2संतोष सिदार (25 वर्ष), पिता – मुना सिदार, निवासी – बरकसपाली, चौकी उपरकछार, थाना तपकरा, जिला जशपुर) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों के पास गौवंशों की खरीद-बिक्री से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई।