अंबिकापुर: कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में आयोजित समय सीमा की बैठक में धान खरीदी एवं उठाव की समीक्षा सहित, ठंड के मद्देनजर नगरीय क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था, आश्रम छात्रावासों में समुचित सुविधाओं की उपलब्धता, मिड डे मील, पंचायत एवं नगरीय निकाय आरक्षण की कार्यवाही एवं सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल अभियान की प्रगति की जानकारी ली गई।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्य, सहकारिता, और मार्कफेड के अधिकारियों से धान खरीदी, टी ओ जारी होने और धान उठाव की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बैंक गारंटी जमा ना करने वालों पर कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि छोटे उपार्जन केंद्रों में बफर लिमिट का ध्यान करते हुए प्राथमिकता ने इन धान खरीदी केंद्रों से उठाव करवाएं। उन्होंने समस्त धान खरीदी केंद्रों के लिए जिन अधिकारियों को नोडल नियुक्त किया है, उन्हें धान खरीदी केंद्रों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए।
17 दिसंबर को पंचायत निर्वाचन के संबंध में आरक्षण की कार्यवाही की जानी है। कलेक्टर श्री भोसकर ने आरक्षण की कार्यवाही हेतु ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को पूर्व तैयारी कर निष्पक्ष रूप से कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह 19 दिसंबर को नगरीय निकाय के लिए आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने इसके लिए भी सभी तैयारियां सुनिश्चित करने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया।
पूरे प्रदेश में चल रहे सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल अभियान की प्रगति की जानकारी लेते हुए बैठक में कलेक्टर ने आगामी 21 दिसंबर को कृषक सम्मेलन, 23 दिसंबर को महतारी वंदन सम्मेलन और 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के बेहतर आयोजन किए जाने अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर भी विशेष कार्यक्रम के आयोजन की कलेक्टर ने जानकारी ली। कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि आचार संहिता लगने से पूर्व निर्माण संबधी शासकीय कार्यों की स्वीकृति कराकर काम शुरू कराएं। आचार संहिता लगने के पश्चात ऐसे सभी शासकीय कार्यों पर प्रतिबंध होगा। बैठक में उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना की प्रगति, पीएम जनमन और समय सीमा में लंबित आवेदनों की समीक्षा की।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त डीएन कश्यप सहित समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं जिला स्तरीय अधिकारी शामिल रहे।