बलरामपुर: जिले के दूरस्थ क्षेत्र के आमजनों को अपनी मांग व समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय आना न पड़े, इसके लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को अनुभाग स्तर पर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर, शंकरगढ़ एवं कुसमी में अनुभाग स्तरीय जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों की मांग एवं समस्याओं को सुना एवं निराकरण किया गया।

वाड्रफनगर में आयोजित अनुभाग स्तरीय जनदर्शन में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए, इस दौरान ग्राम शारदापुर ई नानदास द्वारा अपने तीन बच्चों के स्थायी जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक के तीनों बच्चों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी कर उसे प्रदाय किया गया। इसी प्रकार आवेदिका कलावती पण्डो पति स्व. जीतन पण्डो की मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु मौखिक रूप से मांग की गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए मृतक जीतन पण्डो का मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदिका कलावती पण्डो को उपलब्ध कराया गया। शेष आवेदनों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने संबंधित विभाग प्रमुखों को समय-सीमा देते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये।

अनुभाग रामानुजगंज में आयोजित जनदर्शन में सुनवाई के दौरान कुल 47 आवेदकों को आय प्रमाण पत्र, 35 को अस्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं 04 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। अनुभाग शंकरगढ़ में जनदर्शन के दौरान ग्रामीणों द्वारा 10 आवेदन प्रस्तुत किया गया, जनदर्शन में ही त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं 02 का फौती नामांतरण किया गया। अनुभाग बलरामपुर के जनदर्शन में कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 6 आवेदन का निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गये। इसी प्रकार अनुभाग कुसमी एवं राजपुर में भी अनुभाग स्तरीय जनदर्शन का आायोजन कर लोगों की मांग एवं समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!