रामानुजगंज : अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशानुसार इस जिले में बेसहारा महिलाओं एवं अनाथ बच्चों का चिन्हांकन कर उनके खान-पान, स्वास्थ्य परीक्षण एवं रहने की समुचित व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इस संबंध में दिनांक 16 जनवरी 2022 को इस प्राधिकरण के पी0एल0व्ही0 शेरखान के द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेशमा बैरागी को सूचना दिया गया कि बस स्टैण्ड रामानुजगंज में एक वृद्ध महिला है जिसे उसके पति एवं बेटों के द्वारा घर से मारपीट कर निकाल दिया गया है। जिस कारण उस महिला के पास आश्रय न होने से वह बस स्टैण्ड रामानुजगंज में रह रही थी।
पी0एल0व्ही0 के द्वारा पूछताछ किये जाने पर उस महिला ने अपना नाम सुनीता एवं ग्राम तातापानी होना बताया। इसकी सूचना सचिव महोदया को मिलते ही त्वरित माध्यम से कार्यवाही करते हुए उनके निर्देशानुसार वृद्ध महिला को भोजन कराया गया। तत्पश्चात् निकसन डेविड लकड़ा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामानुजगंज के सहयोग से इसकी सूचना थाना प्रभारी रामानुजगंज एवं सखी वन स्टाॅप बलरामपुर को जानकारी दी गई। अंत में अध्यक्ष महोदय के निर्देशन में वृद्ध महिला को न्यायाधीश के वाहन से इस प्राधिकरण के पीएलव्ही शेर खान एवं थाना रामानुजगंज के आरक्षक के सहयोग से उसे सखी वन स्टाॅप सेंटर बलरामपुर पहुंचाया गया।