जगदलपुर: ऐतिहासिक दलपत सागर की जलकुंभी हटाने व उसे साफ रखने में जुटा जिला प्रशासन और शहर का आमजनजूते है।।शहर के धरोहर दलपत सागर को बचाने के लिए और उसको पुराने रूप में लाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ आमजन भी जलकुंभी को साफ करने में जुट गए है।प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को दलपत सागर की सफाई के लिए जिला प्रशासन, निगम प्रशासन समाज सेवी व तमाम शहर के वासियों द्वारा सागर की सफाई की जा रही है।दलपत सागर का अधिकांश एरिया जलकुंभी की चपेट में पू हैं और निरंतर इसकी सफाई भी की जा रही हैं.।

जलकुंभी हटाने के हर उपाय आजमाए जा रहे हैं ।

जिला प्रशासन ने अब एक नया प्रयोग किया है।सागर में एक ऐसी प्रकार की फिस (मछली ) डाली गई है जो जलकुंभी को जड़ से खत्म कर देगी । बताया जा रहा है कि ये मछलियां जलकुंभी की जड़ों को नष्ट कर देंगी ।
यदि ऐसा होता है तो यह एक सराहनीय प्रयोग होगा जो प्रदेश के अन्य सरोवरों को भी बचाएगा ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!