अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले के गर्भवती व शिशुवती माताओ को एनीमिया जैसी गंभीर बीमारीयो से मुक्ति दिलाने के लिए एनीमिया मुक्त सरगुज़ा अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जाने वाले इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती व शिशुवति माताओ के सर्वे के लिए डिसेन्ट्रलाइज डिजिटलाइजेशन ट्रैकिंग का उपयोग किया जाएगा कलेक्टर कुंदन कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के आला अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि सरगुजा को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए आप सभी को ग्राउंड स्तर पर जाकर कार्य करने की जरूरत हैं उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्त सरगुजा बनाने में मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिला मितानिन समन्वयक का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा क्योंकि एनीमिया के ज्यादातर मरीज ग्रामीण महिलाएं होती है इसलिए हमें सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रो में मेहनत करने की जरूरत है तभी हम सरगुजा को एनीमिया मुक्त सरगुजा बनाने का सपना साकार कर पाएंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर जल्द ही सरगुजा को एनीमिया मुक्त बनाने का साकार कर लेंगे आप को किसी भी मदद की जरूरत हो तो आपके लिए मैं दिन – रात उपलब्ध हु बेझिझक मुझे कॉल कर सकते हैं या मुझ से मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं बैठक में जिला कलेक्टर के द्वारा इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में एनिमिया जैसी गंभीर बीमारी की शिकायत पाई जा रही है। इस हेतु कलेक्टर ने बैठक में सरगुजा जिले में समस्त गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं में एनिमिया रोग के रोकथाम हेतु बृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने जटिल प्रसव में कमी, प्रसव उपरांत महिला का उचित देखभाल, बच्चों में कुपोषण को कम करने हेतु अंतविर्भागीय कोर कमेटी बनाने के निर्देश दिये। इस कमेटी का मुख्य कार्य अंतविर्भागीय समन्वय स्थापित कर वृहद कार्ययोजना बनाकर जिला सरगुजा को एनिमिया मुक्त सरगुजा बनाने का उद्देश्य रखा गया है। एनिमिया मुक्त सरगुजा के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा तथा सहायक नोडल अधिकारी का कार्य नगर निगम आयुक्त के द्वारा किया जावेगा एवं इसके सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त सीडीपीओ समस्त बी.एम.ओ. इसके सदस्य नियुक्त किये गये है। स्वास्थ्य सुविधा एवं सपूर्ण जाच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा पोषण आहार संबंधित कार्य महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से किये जायेंगें। इस कार्य के लिए छ: प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया जावेगें ।

. शत् प्रतिशत् गर्भवती का प्रथम त्रैमास पंजीयन

. गुणवत्ता पूर्वक प्रसव पूर्व जांच

. गर्भवती महिलाओं में एनिमिया का उपचार।

. नियमित निगरानी

. रेफरल सेवाओं की सुनिश्चितता

. कठिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का सृदृढीकरण

एनिमिया मुक्त सरगुजा के अंतर्गत सभी गर्भवती तथा शिशुवती महिलाओं की जानकारी मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा एकत्र कर एप के माध्यम से संकलित कर एनिमिया की पहचान, महिलाओं की संपूर्ण जाच, एनिमिया का उपचार गर्म व पोषित भोजन की व्यवस्था, आवश्यकता पड़ने पर रेफरल की सुविधा सुरक्षित प्रसव संपूर्ण टीकाकरण तथा जागरूकता के कार्य कर एनिमिया में कमी लाई जावेगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, मितानिन शिक्षा विभाग द्वारा अंतविर्भागीय समन्वय कर सर्वे का कार्य हितग्राहियों की पहचान, निगरानी समिति का कार्य इत्यादि किये जायेगें। इस विशेष अभियान को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में तीन स्तर पर निगरानी की जावेगी, पहला ग्राम स्तर / नगर निगम वार्ड स्तर, द्वितीय विकासखण्ड स्तर एवं तृतीय जिला स्तर जिस हेतु विशेष निगरानी समिति बनाये गये है। एनिमिया मुक्त सरगुजा कार्यक्रम में हितग्राहियों की समस्त जानकारी एप के माध्यम से इन्द्राज की जायेगी जिसे जिला स्तर पर तैयार किया जावेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!