मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर सोमवार को शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन लेकर निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अचानक गुस्सा आ गया. उन्होंने नगर निगम के अपर आयुक्त संजय मेहता को फटकार लगा दी. तोमर ने साफ शब्दों में कहा- दो बार पहले भी कह चुका हूं। समझ लें आप, नहीं तो मैं हर तरह से सक्षम हूं. इसके बाद अपर आयुक्त गर्दन हिलाते रहे.ऊर्जा मंत्री आगे बढ़ते चले गए.

असल में न्यू रेशम मिल के वार्ड 16 में पब्लिक प्लेस पर बने बाथरूम में काफी गंदगी थी.दो बार इसकी शिकायत आने पर मंत्री तोमर सफाई के लिए कह चुके थे। इसके बाद भी जब किसी ने नहीं सुनी, तो मंत्री जी को गुस्सा आना स्वाभाविक है। मंत्री के तेवर देखकर अधिकारी खड़े रह गए.

गंदगी देख आया गुस्सा
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री जब न्यू रेशम मिल पहुंचे, तो यहां सार्वजनिक शौचालय के बाथरूम में गंदगी और मच्छर उड़ते देख वह भड़क गए. वहीं, खड़े नगर निगम के अपर आयुक्त संजय मेहता को आड़े हाथ ले लिया. उन्होंने पब्लिक के बीच में अपर आयुक्त पर चिल्लाते हुुए शब्दों में कहा समझ लें। अगली बार नहीं कहूंगा.उसके बाद कहा कि मैं हर तरीके से सक्षम हूं, यह आप समझ लो.जाते-जाते कह गए, अब फिर नहीं कहूंगा.इसके बाद वह नालियों में गंदगी देखकर स्वास्थ्य अधिकारी पर भी भड़के हैं.

घर-घर पूछीं समस्याएं
भ्रमण के दौरान घर-घर जाकर ऊर्जा मंत्री ने लोगों से समस्याएं पूछीं.मौके पर ही नगर निगम, पीएचई के कर्मचारियों व अफसरों से समाधान कराया.उन्होंने अफसरों से कहा कि यदि काम में लापरवाही करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!