सूरजपुर: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कवायद तेज कर दी गई है इसी के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिव्यांग मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने निर्वाचन शाखा की अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले के दिव्यांग जनों की संख्या की जानकारी ली तथा जो दिव्यांग 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अतिथियों का निर्धारण किया गया है 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल किए जाने के निर्देश दिए है। जिसका अगले चुनाव तक 18 वर्ष पूर्ण कर रहा हो ऐसे पात्र दिव्यांग जनों को सर्वे कर सत्-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के पात्र दिव्यांग जनों की सूची निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सके।
कलेक्टर ने जिले के नए मतदान केंद्रों की जानकारी ली तथा दिव्यांग जनों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उसके लिए व्हीलचेयर, पोलिंग बूथ ने रैंप समय रहते बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग जनों को अधिक से अधिक लोकतंत्र में सहभागिता के लिए शिविर लगाने निर्देश दिए जिससे समय में मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारी को ब्लॉक वाइज डाटा उपलब्ध कराने निर्देशित किया। बैठक में जिला उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, उपसंचालक समाज कल्याण बी तिर्की, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता महादेव लहरें, जिला शिक्षा अधिकारी वीके राय, डीएमसी शशिकांत सिंह, जिले दिव्यांग आइकॉन परमेश्वर यादव, मोहम्मद अनवर हुसैन ज्ञानोदय मूक बधिर विद्यालय बिश्रामपुर, सिद्धार्थ कुमार तिवारी विशेष शिक्षक ज्ञानोदय मूक बधिर विद्यालय विश्रामपुर, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।