अंबिकापुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न दुर्घटना में जान गंवाने वाले 9 स्कूली छात्रों के परिजनों को छात्र दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 1-1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही दो दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल दिया गया।

जनचौपाल में सीतापुर के सहनपुर निवासी दिव्यांग भावेश और अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंपापुर निवासी दिव्यांग मदनसाय ने मोटराइज्ड ट्राइसिकल की मांग कलेक्टर से की। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल दोनों दिव्यांगों को ट्राइसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ट्राइसिकल मिलने से भावेश एवं मदनसाय ने प्रशासन को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को जनचौपाल का आयोजन होता है जिसमें कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी जाती है तथा निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!