बेंगलुरु। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कर्नाटक पुलिस ने बताया कि चित्रदुर्ग जिले के एक मकान से एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कंकाल मिले हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि जिस घर से कंकाल मिले हैं, वह चित्रदुर्ग एक्सटेंशन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आता है।पुलिस ने बताया कि उन्हें संदेह है कि ये नर कंकाल सेवानिवृत सरकारी अधिशासी अभियंता जगन्नाथ रेड्डी, उनकी पत्नी प्रेमा, बेटी त्रिवेणी, बेटे कृष्णा और नरेन्द्र के हो सकते हैं।वहीं, स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने दावा किया कि परिवार पूरी तरह से एकांत जीवन जीता था। उनको आखिरी बार जून-जुलाई 2019 में देखा गया था। बताया जा रहा है कि उनके घर पर ताला लगा रहता था।

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से पता चलता है कि घर में कई बार घुसपैठ और तोड़फोड़ की गई है। पुलिस के अनुसार, चार कंकाल एक कमरे के अंदर सोई हुई स्थिति में मिले हैं, जबकि एक अन्य कंकाल दूसरे कमरे में मिला है।फिलहाल मामले की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम और सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम के बाद ही मृतक की पहचान का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि आगे की जांच जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!