सीतापुर/रूपेश गुप्ता: रासायनिक खाद की कमी को लेकर आज मैनपाट तराई छेत्र सैकड़ो किशानो ने राजापुर सुसायती का घेराव कर प्रदर्शन किया यहाँ के किशान खाद की कमी को लेकर लम्बे समय से जूझ रहे पर अब खेती का समय काफी नजदीक आ जाने से उनका सब्र का बांध टूट गया और आज मजबूर होकर किशानो को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।लगभग तीन घंटो तक किशान प्रदर्सन करते रहे और कांग्रेस सरकार सहित खाद मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ जम कर नारे बाजी कर आरोप लगाते रहे कि किसानो के लिये समितियों में आया खाद कहा गया जबकि वही खाद व्यपारियो के दुकानों में अधिक दर पर मिल रहा है व्यपारियो को कहा से खाद उपलब्ध हो रहा है।स्थानीय पुलिस की दखल के बाद उग्र किशानो ने आंदोलन खत्म किया सैकड़ो किसान अपनी मांग लेकर एस डी एम कार्यालय पहुंचे और दो दिवस में खाद उपलब्ध कराने की मांग एस डी एम विवेक अनमोल टोप्पो से की है जल्द खाद नही मिलने पर उग्र किशानो ने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
इस विषय पर एस डी एम से चर्चा करने पर बताया गया कि मेरी बात खाद विभाग के अधिकारियों से बात हुई है उन्होने बताया कि जल्द ही खाद आने वाला है जल्द किशानो को खाद उपलब्ध कराया जायेगा और टोकन सिस्टम से किशानो को खाद वितरण किया जायेगा।