
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के दलधोवा घाट के जलेबी मोड़ पर बीते दिन एक बड़ा हादसा हुआ। ट्रक क्रमांक CG 04 PH 5140और स्कॉर्पियो क्रमांक CG 15 EE 6744 की जोरदार टक्कर के बाद स्कॉर्पियो खाई में जा गिरी। हादसे के बाद तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया।

आरआई विमलेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी और यातायात दल ने मिलकर देर शाम तक मस्कत के बाद स्कॉर्पियो को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला। राहत कार्य में हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी के प्रभुनाथ यादव, आइजैक टोप्पो, जसप्रीत सिंह सैनी और अमित मिंज का विशेष योगदान रहा।
यह हादसा जिले में दिनभर हुए दुर्घटनाओं की कड़ी का हिस्सा था। 20 फरवरी 2025 को सुबह से लेकर देर रात तक कुल 4 से 5 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इसके अलावा, 3 से 4 बार सड़क जाम की स्थिति भी उत्पन्न हुई, जिसे हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी ने तुरंत काबू में किया। हाईवे पर पेट्रोलिंग टीम ने दिनभर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हुए यातायात को सुचारू रूप से बनाए रखा। इस दौरान उनकी तत्परता और सक्रियता से कई बड़ी घटनाओं को समय रहते संभाल लिया गया।