अंबिकापुर: व्यापारी संगठन कैट के प्रदेश मंत्री,भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष व अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बजट पर कहा कि अमृतकाल के रूप में पेश किया गया इस सरकार का पहला बजट नए छत्तीसगढ़ के नींव का बजट है।बजट गरीब,युवा,महिला,किसान की समृद्धि व विकास को प्रोत्साहित करने एवं राज्य के युवाओं के लिए रोजगार व आजीविका को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
बजट ‘मोदी की गारंटी’ के तहत वादों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।राज्य की जीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य भी स्वागत योग्य है।बजट में सभी वर्गों के साथ साथ अंतिम व्यक्ति के समग्र विकास का ध्यान रखा गया है।रामलला के दर्शन से लेकर व्यक्ति हेतु बहुउपयोगी स्वास्थ्य, शिक्षा,जल,संस्कृति,सड़क,मकान व आमदनी को भी ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है जिससे छत्तीसगढ़ नए छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ते दिखाई दे रहा है।