सूरजपुर: सूरजपुर के रामानुजनगर के ग्राम पंचायत तेलाईमुड़ा में आज एक भालू कुआं में आकर गिर गया वन विभाग के द्वारा रेस्क्यू कर भालू को कुआं से निकाला गया तेलाईमुड़ा में एक भालू गांव की ओर आ रहा था जैसे ही कुछ लोगों की नजर इस भालू पर पड़ी लोग हल्ला कर भालू को खदेड़ रहे थे उसी समय गांव के ही एक कुआं में भालू गिर गया।जैसे ही इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया तत्काल वन विभाग के डीएफओ व रेंजर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर भालू को निकालने का प्रयास करने लगे।काफी जद्दोजहद के बीच वन विभाग के द्वारा भालू को निकालने में सफलता मिला।भालू के निकलने के बाद भालू को जंगल की और भगा दिया गया है,फिलहाल वन विभाग के द्वारा पूरे गांव में मुनादी कर जंगल की और किसी को नही जाने की अपील की गई है।इस पूरे रेस्क्यू में वन विभाग के रेंजर द्वारा जितना तेजी से काम किया गया उसका सराहना गांव वालों ने खूब किया है,

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!