आशीष कुमार गुप्ता
बतौली / सेदम: सरगुजा के बतौली बालक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में कांग्रेस द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय करमा महोत्सव के समापन के बाद स्कूल प्रांगण में फैली गंदगी और कचरा से स्कूल परिसर दुर्गंध में हो गया है इसे इसलिए बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जयंती के दिन बालक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर की साफ सफाई स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा की गई थी जिस स्कूल परिसर कचरा रहित एवं साफ सुथरा नजर आने लगा था लेकिन बतौली कांग्रेस द्वारा विकास खंड स्तरीय करमा महोत्सव के आयोजन और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति से जुटे हजारों की भीड़ तथा लोगों के लिए खाने की प्रबंध भी की गई थी जहा कार्यक्रम समाप्ति के बाद हजारो लोंगो दवारा खाना खाने के बाद स्कूल परिसर में जुठे प्लेट गिलास की ढेर इकट्ठा हो गई और बचे हुए खाने के अवशेष से स्कूल परिसर दुर्गंध मार रहा है विशेष के लिए बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!