आशीष कुमार गुप्ता

अंबिकापुर/सेदम:बतौली क्षेत्र के शांतिपारा में इस वर्ष भी विशाल नवरात्र मेले का आयोजन किया जाएगा ।अष्टमी नवमी और दशमी कुल तीन दिन मेला आयोजन के संबंध में तैयारियां पूरी की जा चुकी है ।35 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। तीन दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। समिति ने मेले की बढ़ती प्रसिद्धि को देखते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार समस्त मानकों के अनुरूप मेला आयोजन की व्यवस्था की है।

बतौली क्षेत्र के शांतिपारा में पिछले 37 वर्षों से नवरात्र मेले का आयोजन किया जाता है। वर्ष दर वर्ष इसकी प्रसिद्धि बढ़ती गई है ।दूरदराज से व्यवसायी इस मेले में अपनी दुकानें लगाते हैं ।इसके अलावा स्थानीय व्यवसायी भी मेले में 3 दिनों तक अपनी व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करते हैं ।शांतिपारा मेले की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है ।यहां दिल्ली, कोलकाता, बनारस तक से व्यवसायी आते हैं ।दूरदराज से लोग मेले में आकर माता के दर्शन लाभ के अलावा मेले का लुत्फ उठाते हैं ।भारी भीड़ को देखते हुए इस वर्ष भी मेला आयोजन के संबंध में तमाम एहतियातन व्यवस्थाएं की जा चुकी है ।आयोजन समिति ने सभी को मेले में शिरकत करने आमंत्रित किया है ।शांति व्यवस्था स्थापित रहे इसके लिए जिला पुलिस और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी रहेगी। सप्तमी के दिन आनंद गुप्ता के द्वारा जगराता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अष्टमी को दीपक महोबिया लोक कलाकार के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नवमी को स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।दशमी को जांजगीर चांपा से विशेष कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न करेंगे ।इसके अलावा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों के द्वारा 35 फीट ऊंचे रावण का निर्माण किया जा रहा है। इस वर्ष धूमधाम से मेला आयोजन के संबंध में समिति निरंतर प्रयास रत है।रोजाना दुर्गा पंडाल में दिवस विशेष आरती संपन्न की जा रही है।आकर्षक दुर्गा पंडाल भी लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!