अंबिकापुर: अंबिकापुर शहर में कंपनी से डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर ग्रामीण इलाकों की बेरोजगार लड़कियों और लड़को से लाखों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। बेरोजगार युवक युवतियों के द्वारा जमीन गिरवी रखकर और लोन लेकर इस कंपनी में रुपये इन्वेस्ट किया गया इसके बाद उन्हें इसके बदले में चैन बनाकर बेचने के लिए उन्हें कपड़े दिए गए लेकिन उनका आरोप है कि जो कपड़े उन्हें दिया गया है वह मार्केट में दो से तीन सौ में मिल जायेगा, लेकिन उन कपड़ो का उन से 10 गुना पैसा लिया गया, इसकी वजह से उनका कपड़ा नहीं बिका, वही उन्हें नौकरी जैसा वेतन मिलने का झांसा दिया गया था।
पीड़ित प्रीति नेताम ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर 70 हजार रुपये वर्चुअल फैशन असिस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी मिलने का झांसा देने पर जमा किया लेकिन इसके बाद उन्हें 70 हजार का कपड़ा दिया गया और कहा गया कि अपने पीछे तीन लोगों को जोड़ो इसके बाद उन्होंने यह काम भी किया लेकिन उन्हें जो कपड़े दिए गए थे उसका कपड़ा के हिसाब से 10 गुना अधिक जोड़ा गया और उस कपड़ा को लेने को कोई तैयार नहीं होता। इसके जैसे सैकड़ो लडके और लड़कियां हैं जो इस कंपनी के झांसे में आकर ठगे गए हैं और कई लोगों ने अपनी जमीन तक गिरवी रखकर कंपनी में पैसा जमा किया और अब पैसा भी डूब गया और जमीन भी वापस नहीं हो रहा है। पीड़ित प्रेम कुमार राजवाड़े ने बताया कि 70 हजार में उसने भी अपनी गिरवी रख दिया है तब घर वालों ने समझाया लेकिन समझ नहीं आया अब ज़ब ठगी का शिकार हुआ हू तो समझ आया है, घर वाले भी घर से अब भगा दिए हैं, कहां जाऊ।
पीड़ित बेरोजगार बड़ी संख्या में इस शिकायत को लेकर शुक्रवार को गांधी नगर थाना पहुंचे जहां पुलिस ने कोर्ट में जाने की सलाह दी। इसके बाद पीड़ित एसपी दफ्तर पहुंच गए जहां एएसपी ने उनकी बात सुनी और उन्हें कार्यवाही का भरोसा दिया। पीड़ितों ने अपने शिकायत में बताया है कि कंपनी के लोग उनके साथ अपनी बात रखने पर दुर्व्यवहार करते हैं और धमकी देते हैं। पीड़ित लड़कियों ने तो और भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
बीएमडब्लू कार और विदेश टूर का झांसा
पीड़ितों ने एसपी को दिए आवेदन में बताया है कि कंपनी के द्वारा उन्हें झांसा दिया जाता है कि कंपनी में काम करने पर उन्हें बीएमडब्लू कार और विदेश टूर का मौका मिलेगा। एक पीड़िता ने आरोप लगाया कि, कंपनी के मालिक अपने केबिन में बुलाकर गलत व्यवहार भी करते हैं और कंपनी के खिलाफ में बात करने पर उठवा लेने की धमकी देते हैं। वही कंपनी में बेरोजगारों से 14000, 35000 और 70 हजार रुपये अलग अलग स्कीम बताकर लिया गया है। बता दें कि शहर में इस तरह की कई संस्थाए संचालित हो रही हैं लेकिन उनकी निगरानी नहीं होने से ऐसी बात सामने आ रही हैं और ऐसी कम्पनिया ग्रामीण इलाके के बेरोजगारों और कालेज स्टूडेंट को टारगेट करते हैं।
एएसपी पुपलेश कुमार ने बताया कि युवक और युवतियाँ शिकायत लेकर पहुंचे थे, जिस पर जांच की जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही होगी।